बरेली: कई वर्षों से अपनी नानी के घर रह रहे युवक ने शनिवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी परिवार वालों ने दुकान के किरायदार पर धमकाने का आरोप लगा लगाया है।मृतक के मौसेरे भाई अजय ने बताया 18 वर्षीय जितेंद्र पुत्र जगपाल थाना बिथरी चैनपुर के गांव आलमपुर गजरौला में रह रहा था। कई वर्षों से अपनी नानी गंगादेई के घर रह रहा था गंगा देवी के मकान में किराये पर हेयर कटिंग की शारिक की दुकान है । तीन दिन पहले शारिक से दुकान खाली कराने के लिए जितेंद्र ने कहा था इस बात को लेकर शारीक और जितेंद्र में कहासुनी हो गई। जितेंद्र ने गुस्से में आकर दुकान का शीशा तोड़ दिया था इस बात को लेकर शारिक ने पुलिस बुला ली पुलिस के सामने समझौता हुआ था पांच दिन के अंदर जितेंद्र शीशे का भुगतान कर देगा शारिक ने शीशे के रुपये को लेकर जितेंद्र को धमकाया था । इस बात को लेकर जितेंद्र ने डर के कारण शनिवार को पंखे के कुंडे से अंगोछा के द्वारा फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा