फर्रुखबाद:ग्राम पंचायत बीसलपुर के मजरा नगला भूड में सड़क बनीं दलदल

फर्रूखाबाद: गांवो मे विकास के वादे पर जीत का सेहरा बांध चुके ग्राम प्रधान अब जनता से छिपते घूम रहे है । कयो कि भीषण गंदगी व कीचड युक्त सडको पर बहते गंदे पानी मे घूस कर निकल रहे छोटे छोटे नौनिहाल बच्चे व ग्रामीण प्रधान के विकास के वादे व हकीकत की पोल खोल रहे है । लगातार गांव की मुख्य सडक पर भरा गंदा पानी की शिकायत ग्रामीण ग्राम प्रधान से कई बार कर चुके है ।मगर ग्राम प्रधान के कानो मे जूं तक नही रेगं रही है।

बढपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत वीसलपुर तराई मजरा नगला भूड मे क्ई महीने से सडक पर नालियो का गंदा पानी बह रहा है।जिसमे आये दिन छोटे छोटे स्कूल जाने वाले बच्चे गिर कर चुटहिल हो रहे है । तो वही ग्रामीण को पानी मे घूस कर निकलना पड रहा है । हैरानी की बात तो यह है । कि इसी सडक पर मात्र चंद कदम की दूरी पर सरकारी राशन कोटा है । जिसमे हर माह सैकड़ो कार्ड धारक भी इसी जलभराव वाले रास्ते से निकलकर राशन लेने आते है । इसके बाबजूद भी ग्राम प्रधान ने इस जलभराव की समस्या का समाधान निकालना तो दूर मिट्टी तक डलवाने की जरूरत तक नही समझी । ग्रामीणो ने समस्या समाधान के लिये उच्च अधिकारियो से गुहार लगाई है । गौरतलब यह है । कि अगर जलभराव व कीचड युक्त सडक का समाधान जल्द ना किया गया तो प्रधान रामादेवी की लापरवाही से कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित घट सकती है ।