आँवला – आँवला तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में त्योहारों के मद्देनजर शांति सौहार्द बनाए रखने के लिए पहले से चिन्हित गांवों में पहुंचकर ग्राम वासियों के साथ बैठकर संवाद कर रहे हैं इसी क्रम में गांव दरावनगर में आगामी त्योहार मोहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट है गांव में आँवला उपजिलाधिकारी एन राम क्षेत्र अधिकारी चमन सिंह चावड़ा आँवला कोतवाल राकेश कुमार सिंह के साथ साथ एस आई उपनिरीक्षक वेद सिंह मय पुलिस फोर्स मौजूद रहा इस मौके पर गांव दरावनगर के दोनों सम्प्रदाय के काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे क्षेत्र अधिकारी चमन सिंह चावड़ा ने गांव के सभी लोगों को बताया कि आगामी त्योहार मोहर्रम के रूट का मौके पर जाकर निरक्षण किया एवं सभी ग्रामवासियों को चौपाल कर बताया कि किसी प्रकार की नई परम्परा नहीं डाली जाएगी दोनों समुदाय मिल जुलकर त्योहार करें किसी प्रकार का कोई भी खुराफाती तत्व त्योहार में व्यवधान उत्पन्न ना करें इस गांव पर प्रशासन की खुराफात करने वालो पर पैनी नजर है किसी प्रकार भी झूठी अफवाह या कोई भी गड़बड़ी करने की कोशिश की तो पुलिस अपने स्तर से फिर कठोर कार्रवाई करेगी उपजिलाधिकारी एन राम ने गांव में जगह जगह गंदगी देख ग्राम प्रधान मुन्नी देवी पुत्र देश दीपक को साफ सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने की हिदायत दी इस मौके पर समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा