पीलीभीत-तहसील कलीनगर के ग्राम पंचायत जमुनिया खास में एक युवक के द्वारा सीएम पोर्टल पर ग्राम प्रधान व सचिव पर घोटाले का एवं ग्राम निधि के धन का बंदरबांट जैसा आरोप लगाया गया था। जिसमें इंटरलॉकिंग एवं आरसीसी रोड तथा नाली निर्माण में घटिया सामग्री जैसे तमाम आरोप लगाए गए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एक जांच बैठाई एवं जांच करने गई टीम के अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर शिकायत करता को फोन लगाया तो उसने ना तो फोन रिसीव किया और ना ही सामने आया। अधिकारियों के द्वारा रोड नाली व स्ट्रीट लाइटें जैसे कई कार्य सही पाए गए। जांच अधिकारियों ने कई ग्रामीणों से संबंधित जानकारी भी ली एवं उनके बयान भी दर्ज किए। जांच में पता चला कि शिकायत करने वाला युवक दूसरी ब्लॉक का निकला। जांच करने गई टीम में खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार जेई सालिकराम ने मौके पर कई ग्रामीणों के बयान दर्ज किए जिसमें गांव के ही आकाश, विश्वनाथ, राम लखन ,राजेश कुमार, राजकुमार, महेंद्र, मोहित कुमार, बृजपाल सिंह, रामभरोसे, रूपलाल, राजेश रमेश श्रीपाल मनोहर लाल आदि ग्रामीणों ने युवक के द्वारा की गई ग्राम प्रधान व सचिव की शिकायत को बेवजह बताया।