फर्रूखाबाद:ऐतिहासिक नगरी कम्पिल की सड़कें बदहाल ।

कायमगंज :कम्पिल नगरी का तो महत्व एतिहासिक है। लोग तथा साधु महात्मा दूर दूर से दर्शन करने आते है। इस महाभारत कालीन नगरी कम्पिल की सड़कें बहुत खस्ता हालत में है कपिल मुनि आश्रम को जाने बाली सड़क पर बहुत ही गड्ढे है जिसपर जरा सी बारिश होने पर जल भराव हो जाता है ।लोगो को पैर रखने की जगह तक नही रहती। बही सड़क के किनारे की नालिया गंदगी से भरी रहती है ।जो बहुत बदबूदार माहौल बनाती है।कम्पिल नगर के महापौर का इस ओर कोई ध्यान नही जाता है। नगरी के लोगो व दर्शन को आये श्रद्धालु को मंदिर तक पहुचने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।