फर्रुखाबाद ,प्रधानमंत्री मोदी से लेकर मुख्यमंत्री योगी तक सफाई पर ज्यादा ध्यान देते हैं । कभी गंगा सफाई, सड़क सफाई, कार्यालय सफाई ,इतना सफाई पर अधिक ध्यान देने के बाद भी सरकारी स्कूल में लगा गंदगी का अंबार लगा है।
पूरा मामला ग्राम मातापुर ग्राम पंचायत पिपरगांव का है यहां पर बने प्राइमरी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र को देखकर लगता ही नहीं कि यह स्कूल है। यहां स्कूल कम जंगल ज्यादा दिखता है स्कूल के बाहर नालियों का पानी भरा रहता है जबकि स्कूल के बाहर सीमेंट की ईट बिछी हुई हैं तब भी नालियां कितने बजे बजा रही हैं कि पानी नाली को तोड़कर सीमेंट की ईटों के ऊपर भर गया उन ईटो पर घास तक जमाई है स्कूल के अंदर का नजारा यदि आप देखेंगे तो आंगनवाड़ी केंद्र के बाहर झाड़ियां ही झाड़ियां नजर आएंगी जहां पर खाना बनता है वहां का नजारा भी कुछ इसी प्रकार है। स्कूल के बाहर बना हैंडपंप एक सफेद हाथी के समान खड़ा है स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार प्रधान से कहा हैंडपंप सही कराने के लिए लेकिन प्रधान ने कोई भी ध्यान नहीं दिया।