बरेली :मीरगंज तहसील क्षेत्र मे फर्जी प्रमाण पत्र बनाने बाले की खुली पोल

बरेली :मोहल्ला नबावनगर निवासी जाबिर खान ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा। इसके माध्यम से उन्होंने बताया कि उन्होंने गांव बल्ली निवासी जयवीर से दो बच्चों के जन्मप्रमाण पत्र बनवाए थे। दोनों प्रमाणपत्रों के 600 रुपये जयवीर ने उनसे लिए थे। प्रमाणपत्र मिलने के बाद जब जांच की गई तो पता चला कि दोनों कागजात फर्जी है। युवक को जब इस बारे में कॉल की तो उसने रिसीव नहीं की। साथ ही बरेली के एक युवक से फोन पर धमकियां दिलवाने लगा। पुलिस ने जब महीनेभर बाद भी कार्रवाई नहीं की तो जाबिर ने मुख्यमंत्री व जिले के आला अधिकारियों को ट्वीट कर दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। युवक को थाने में बुलाकर पूछताछ की गई। दोषी पाए जाने पर मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी को जेल भेज दिया।