पीलीभीत पूरनपुर।दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर हत्या करने का प्रयास किया।असफल होने पर उसको कर घर से निकाल दिया।बिना दहेज के वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने एसपी के आदेश पर पति सहित नौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव श्रीनगर निवासी श्यामाचरण ने अपनी पुत्री बसंती की शादी लखीमपुर जिले के गांव भोगियापुर निवासी राकेश के साथ की थी। शादी में मायके पक्ष की ओर से सामर्थ्य अनुसार दहेज दिया गया।आरोप है कि शादी के बाद से ही कम दहेज को लेकर ससुराली उसको आए दिन मारपीट कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।ससुरालियों ने विवाहिता से वाइक,70 हजार की नगदी लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।इंकार करने पर उसको बेरहमी से मारा पीटा।कई बार उसको घर से भी निकाल दिया गया। लेकिन पंचायत के बाद फिर विवाहिता अपने ससुराल पहुंची। दस जुलाई को ससुरालियों ने उसको दहेज की मांग पूरी न करने पर लाठी-डंडों से जमकर पीटा।उसके बाद हत्या करने की नियत से विवाहिता के सिर पर बांका से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए।उसके बाद भी जब ससुरालियों का दिल नहीं भरा तो विवाहिता को जमीन पर गिरा कर घसीट घसीट कर भी पीटा।उसका हाथ तोड़ दिया।लहूलुहान की हालत में ससुरालियों ने उसको घर से भगा दिया।वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी।विवाहिता ने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी।मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी गई।लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।इस पर महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई।एसपी के आदेश पर सेहरामऊ पुलिस ने गांव भोगियापुर निवासी राकेश,बुद्धा,राजेश्वरी,किशोर, सुनीता,रंजीता,रामस्वरूप,श्रवण,सरोज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।थाना प्रभारी कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया 9 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।