बरेली मीरगंज _ बुधवार को बारिश ने ज़रा सी देर में ही मीरगंज तहसील परिसर को जलमग्न कर दिया। गांव कस्बे के दूर-दराज और तंग गलियों की तो छोड़िए खुद उपधिकारी कार्यालय के सामने वाले रास्ते में पानी ही पानी भरा पड़ा है,
दरअसल सुबह से मीरगंज में बादल छाए रहे। कस्बे वासियों को लगा कि उमसभरी गर्मी और चिलचिलाती धूप से शायद राहत मिल जाए और मेघ बरस जाएं। इंद्रदेव मेहरबान तो हुए मगर थोड़ा सा ही। 20 मिनट की ही बारिश हुई और कस्बे का हाल देखकर इंद्रदेव ने भी पानी बरसाना बंद कर दिया।
ये हाल तो तब है जब मेघ अभी जमकर नहीं बरसे और मानसून का आगाज हो चुका है। सोचिए, अगर हाल ऐसा ही रहा और बरसात जमकर हुई तो कस्बे की स्थिति क्या होगी।
गांव में जलनिकासी न होने के कारण लोगों की मुसीबत तो इन दिनों आम है, वहीं प्रशासनिक गलियारे भी बारिश के पानी से लबालब नजर आ रहे हैं।
फरियादी जब मीरगंज तहसील पहुंचे तो वहां चारों तरफ भरा पानी देखकर होश फाख्ता हो गए। लोगों को आम रास्ते से तहसील तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई।