पीलीभीत पूरनपुर।विदेश भेजने के नाम पर युवक से लाखों रुपए ठग लिए। रुपए मांगने पर गैर जनपद ले जाकर युवक से मारपीट कर उसके ऊपर फायर झोंक दिया।बमुश्किल युवक की जान बच सकी।पुलिस ने जालसाजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
बलरामपुर चौकी क्षेत्र के गांव गुलडिया भूपसिंह निवासी सचिन कुमार ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने इंग्लैंड में नौकरी दिलाने का झांसा दिया।जिसमें सात लाख रुपये नौकरी दिलाने के लिए आरोपियों द्वारा मांग की गई।झांसे में आकर पीड़ित ने वर्ष 2021 में सात लाख रुपये दे दिए।जिसमे पांच माह के अंदर उसको विदेश भेजने की बात आरोपियों ने कही।लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी उसको विदेश नहीं भेजा गया।इस पर उसने अपने रुपए मांगे।कुछ रुपए देने के लिए पीडित को चेक दिया गया।पीडित अपना चेक लगाने बैंक में गया। उसको बिना भुगतान किए ही बैंक से वापस कर दिया।इस पर पीड़ित ने आरोपियों से संपर्क कर पूछा इस पर उन्होंने फिर से चेक लगाने को कहा।इस पर 6 जुलाई को यह भुगतान वापस कर दिया।इस पर पीडित को न ही नौकरी मिली,और नही रुपये वापस किए।इस पर युवक ने अपने आपको ठगा महसूस समझा। पीड़ित को रोजा मंडी बुलाया।आठ जुलाई को बाइक से अपने मित्र के साथ रोजा मंडी के लिए जा रहा था।इसी दौरान रास्ते में पीछे से चार पहिया वाहन सवारों ने टक्कर मार दी।टक्कर लगने से वह सडक पर गिर गया।पीड़ित ने जब उठने का प्रयास किया तो आरोपियों ने एक राय होकर मारपीट शुरू कर दी।विरोध करने पर तमंचा निकालकर जान से मारने की नियत से पीडित पर फायर झोंक दिया।इससे वह वाल वाल बचा।शोर-शराबा करने पर लोग मौके पर एकत्र हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।12 जुलाई को रोजा थाने में गुलरिया भूपसिंह निवासी अरुण,अनुज,राम कुमार, पुष्पा देवी,बाहर व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
——