पीलीभीत /पूरनपुर:आबादी क्षेत्र में तेंदुए की चहल कदमी के चलते ग्रामीणों में दहशत देखी जा रही है।मामले की सूचना वन विभाग को दी गई।लेकिन बात बिभाग की ओर से कोई सजग प्रयास नहीं किए गए।जिससे लोग दहशत में हैं।
बीते दिनों दियूरिया बन चौकी क्षेत्र के अंतर्गत चौकी पर वन कर्मियों की मौजूदगी के समय ही लेपर्ड द्वारा चौकी का पालतू कुत्ता दबोच कर उसे निवाला बना लिया गया था।वही रविवार की शाम गांव लोहन्ना निवासी हरपाल की पशु शाला में तेंदुआ जा पहुंचा।आंगन में काफी देर तक चहल कदमी करता रहा।इस दौरान पालतू कुत्ते ने जब शोर-शराबा किया तो उसे अपना निवाला बना लिया।इसके अलावा कोतवाली क्षेत्र के गांव मटेहना कॉलोनी नंबर पांच में भी तेंदुए की चहलकदमी देखी गई।इससे लोगों में दहशत फैल गई।इस दौरान मवेशी पशुशाला में चीखते चिल्लाते नजर आए।ग्रामीणों ने एक राय होकर शोर शराबा व थाली,पीपे अन्य बजाना शुरु कर दिया।जिस पर काफी देर बाद तेंदुआ जंगल की ओर चला गया।हरपाल बाहर काम करने के लिए गया है।घर में महिलाएं मौजूद है।जिन्होंने जंगल से सटी हुई झाडियां साफ कराने के लिए वन विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई थी।लेकिन उस पर कोई अमल नहीं किया जा रहा है।दहशत के चलते शाम ढलते ही लोग घरों व छतों पर पहुंच जाते हैं।ग्रामीणों का कहना है कि तार फिसिंग न होने के कारण ऐसी वारदातें हो रही हैं।वहीं इस मामले में डिप्टी रेंजर दिनेश गिरी ने बताया कि जंगल का किनारा है।जीव जंतु बाहर निकल आते हैं।लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।