फर्रुखाबाद:दुर्घटनाग्रस्त लाइनमैन को बिजली विभाग कर कर रहा है अनदेखी

फर्रुखाबाद जसमई सब स्टेशन के ढिलावल फीडर पर कार्यरत रामशंकर उर्फ नेता निवासी ग्राम महलई पुत्र मंगूलाल को सब स्टेशन ऑपरेटर (SSO) सौरभ तिवारी द्वारा फीडर ब्रेकडाउन होने की सूचना देने के बाद रामशंकर लाइनमैन द्वारा फीडर की लाइन पर पेट्रोलिंग करते हुए ग्राम जिजुझ्या निवासी अरविंद के ट्यूवेल की लाइन पर एक दूसरे फेस से जम्फर आपस में फाल्ट में जुड़ गये। उस जम्फर को अलग करने के लिए लाइनमैन रामशंकर ने पोल पर चढकर प्लापर द्वारा जंफर अलग करते समय अचानक सब स्टेशन ऑपरेटर (SSO) द्वारा बिना संपर्क किये फेडर ढिलावल पर ट्राई दे दी ठीक उसी समय सप्लाई लगते हीं रामशंकर पोल से नीचे करंट की चपेट मे आकर गिर गये मौके पर मौजूद ग्रामीण में वरुण लाइनमैन को सूचना फोन पर दी मिली सूचना के आधार पर महमदपुर करसान में मौजूद जेई सहित अन्य कर्मी ओटीएस का काम कर रहे कैम्प में स्थित कर्मी आनन फानन में विभागीय बोलेशे द्वारा उक्त दुर्घटना के शिकार लाइनमैन रामशंकर उर्फ नेता को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ पर लाइनमैन का ठीक से देखभाल एवं उपचार के दो दिन बाद ऊपये के अभाव में परिजन छुट्टी कराकर घर ले आये। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के ठेके व विभागीय अधिकारियों ने शुरू से ही पल्ला झाड़ लिया। आज पीडित अपने गाँव में मौजूद है। लाइन मैन की स्थित ठीक नहीं है। ऐसा चलता रहा तो भविष्य में मौसम के आगे लाइनमैन की दशा गंभीर होने की आशंका हो रही है। 11 KV बिजली करंट की चपेट में शरीर अंदर से गंभीर परिस्थित पैदा हो सकती है ।