बरेली :अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने की अग्रणी तीन कार्यक्रम करने की घोषणा

बरेली /यूपी :’: आज मिनी बायपास रोड बरेली पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक संपन्न हुई जिसमें तीन कार्यक्रम किए जाने की घोषणा की गई । सर्वप्रथम श्रावण मास में 24 जुलाई को बड़ा बाग हनुमान मंदिर बरेली पर रुद्राभिषेक के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसके संयोजक भाई राजेश सक्सेना तथा अनिल सक्सेना रहेंगे।
हरियाली तीज का कार्यक्रम दिनांक 3 अगस्त को करने का तय किया गया है जिसकी संयोजक श्रीमती शालिनी जौहरी पार्षद रहेंगी ।
दिनांक 28 अगस्त अगस्त को मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम तय किया गया है जिसके मुख्य संयोजक अश्विनी कमठान, संयोजक रवि सक्सेना, ईशान ईशु, प्रशांत सक्सेना संयुक्त रूप से रहेंगे।।
मीटिंग में वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद सक्सेना व राजेश सक्सेना, उपाध्यक्ष अनिल सक्सेना और प्रशांत सक्सेना, रवि सक्सेना, सचिव आशीष सक्सेना, युवा मोर्चा अध्यक्ष ईशान ईशु, सचिव उदित सक्सेना, महिला अध्यक्ष शालिनी जौहरी, महासचिव रश्मि प्रधान, पुष्पा सक्सेना जी, रचना आनंद, अनिता सक्सेना, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अनिल सक्सेना जी को माल्यार्पण करके जन्मदिन की शुभकामना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की टीम द्वारा दी गईं।।