पीलीभीत :ग्यारह हजार की बिजली लाइन से हो सकती है कोई बड़ी घटना बिजली विभाग व ठेकेदार कर रहे हैं बड़ी घटना का इंतजार

पूरनपुर माधोटांडा बिजली उपकेंद्र से गांव अमरैयाकलां में बिजली सप्लाई संचालित है। जिसमें बिजली विभाग द्वारा कई गांवों में पुरानी जर्जर लाइनों में मोटी बिजली केविल डालने का ठेका ठेकेदार को दिया गया था। मगर ठेकेदार ने सांठगांठ कर बिजली की मोटी केविल घटिया क्वालिटी की गांवों में खम्भों पर लगा दी। जिसमें आए दिन उसमें स्पार्किंग होने से भयंकर आग लगने लगती है। जिससे ग्रामीणों व बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है। बीते दो माह में बिजली की मोटी केविल में स्पार्किंग होने से पहले 16 मई व 10 जुलाई और 14 जुलाई को भयंकर आग लग चुकी है। जिससे परिषदीय स्कूलों में पढ़ने बाले छात्रों, राहगीरों और ग्रामीणों पर खतरा मंडरा रहा है। मगर बिजली विभाग घटिया क्वालिटी की बिजली केविल में बार-बार जुगाड़ कर सप्लाई शुरू कर देता है। मगर घटिया जर्जर बिजली केविल न बदलने से खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।
14 जुलाई शाम करीब 8:15 पर केविल में भयंकर आग लगने से बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। मगर समाचार लिखे जाने के 20 घण्टे तक बिजली विभाग का कोई कर्मचारी गांव में बिजली लाइन सही करने नहीं पहुंचा है। जिससे भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है।

सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा