फर्रुखाबाद:गर्भवती, धात्री और शिशु के विकास के प्रति बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से कुछ न कुछ गतिविधियां हर माह की जाती हैं चाहे वह गोद भराई हो या अन्नप्राशन, वजन दिवस हो या टीकाकरण l
इसी क्रम में बुधवार को नवाबगंज सेकेंड के चिक वाली गली में स्थित आंगनवाड़ीकेन्द्र पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई महिलाओ को तिलक लगाकर और माला पहनाकर की गई l
जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने बताया कि इस समय जिले में संभव अभियान चल रहा है जो 30 सितंबर तक चलेगा इस दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से जनसमुदाय को उनके पोषण और अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है l डीपीओ ने बताया कि हम सभी की यही मंशा रहती है कि गर्भवती, धात्री और शिशु को उचित पोषण मिले जिससे वह स्वस्थ रहे l
डीपीओ ने बताया कि कुपोषण किसी भी राष्ट्र के निर्माण में बहुत बड़ी बाधा है इसको हराने के लिए हम सभी को साथ आना होगा l
नवाबगंज ब्लॉक के सीडीपीओ मानवेंद्र सिंह ने बताया कि गोद भराई के दौरान गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली दी गई। जिसमें गुड़, चना, सहजन, हरी पत्तेदार सब्जियां, फल, आयरन की गोलियां आदि थीं l
सीडीपीओ ने बताया कि मौसमी फलों व सब्जियों के सेवन से होने वाले पोषण लाभ के प्रति महिलाओं को जागरूक किया गया। महिलाओं के परिजनों को घरों में पोषण वाटिका का निर्माण कराने की सलाह दी गई।
सीडीपीओ ने बताया कि संभव अभियान के तहत निम्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी जिसमें 26 जुलाई को सुपोषण दिवस, 2 अगस्त को वजन दिवस,23 अगस्त को वाश डे,30 अगस्त को किशोरी दिवस, 6सितंबर को वजन दिवस, 13 सितंबर को गोद भराई और 27 सितंबर को अन्नप्रशान दिवस के रूप में मनाया जाएगा l
नवाबगंज सेकेंड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुलोचना देवी ने इस दौरान मौजूद गर्भवती, धात्री महिलाओं को उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूक करते हुए कहा कि उचित खानपान से हमारे पेट में पल रहे बच्चे के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है l इसलिए हमें अधिक से अधिक पोषक आहार का सेवन करना चाहिए जिससे हम कुपोषण को मात दे सकें l
इस दौरान छह माह की गर्भवती खुशबू ने बताया कि मेरी आज़ गोदभराई की गई साथ ही खानपान, प्रसव कहां कराना है, टीकाकरण आदि की जानकारी दी l अभी हम अपनी जॉच कराने सरकारी अस्पताल जाएंगे l इस तरह के कार्यक्रम से हम लोगों को अपने को कैसे स्वस्थ रखा जाए आदि जानकारी मिलती है l
इस दौरान आंगनवाड़ी सहायिका नीतू सिंह सहित गर्भवती और धात्री महिलाएं मौजूद रहीं l