फर्रुखाबाद:भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी राहुल राठौर ग्वालटोली टिलिया के समस्त मुल्लेवासियों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को अमृत योजना 2031 को लेकर ज्ञापन दिया


फर्रुखाबाद समस्त मोहल्ले वासियों को जानकारी हुई थी कि टिलिया ग्वालटोली फतेहगढ़ जो कि सरकारी आवासीय हेतु महायोजना के अंतर्गत निर्धारित किया गया है।जिसमें घोर, अमानवीय, व्यवसायिक एवं विध्वनशक हैं।
इससे लोग आशाया भयभीत मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं।
ग्वालटोली टिलिया में घरों के चूल्हे नहीं जल रहे हैं एवं लोगों का सुख चैन छीन लिया है काफी लोगों की रातों की नींद उड़ गई है।
यह है कि अगर मोहल्ला टिलिया ग्वालटोली फतेहगढ़ में सरकारी आवास बना तो वहां की भारी संख्या में लोग बेघर हो जाएंगे।
यह कि उक्त मोहल्ले के लोग अपनी पुश्तैनी जमीन पर वासे हुए हैं जिस कारण उनके द्वारा अपनी जिंदगी की जमा पूंजी लगाकर अपने अपने आवासों का निर्माण बहुत मुश्किल से कराया है अगर उनके आवासों ध्वस्त कर दिया गया तो उनके रहने हेतु उनके पास कोई जगह नहीं होगी और वह बेघर होकर इधर उधर मारे मारे घूमेंगे जिस कारण सरकारी आवासीय हेतु जो सरकारी जमीन पड़ी है उनको चयनित किया जावे जिससे उक्त मोहल्ले वासी अपनी अपनी पुश्तैनी जमीनों पर रहकर अपना व अपने परिवार का पालन कर सकें।
भाजपा के मीडिया प्रभारी राहुल राठौर ने कहा है कि जिला अधिकारी को इस नक्शे को वापस लेना चाहिए अगर वापस नहीं लिया गया तो पूरा फर्रुखाबाद बेघर हो जाएगा।
नक्शे को गलत तरीके से पास किया गया है ड्रम कैमरे से नहीं घर घर जाकर देखना चाहिए कि कितनी आबादी है।
राहुल राठौर ने कहा इस योजना के अंतर्गत जो सरकारी भूमि आ रही है उसे आप पूरा ले लीजिए हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन किसी पुश्तैनी का घर नहीं जाना चाहिए।

ज्ञापन देने के लिए राहुल राठौर ,मेघनाथ सील बनती दीपू मुकेश कुसुमा सील बनती आदि मोहल्ले वासी उपस्थित रहे।