पीलीभीत पूरनपुर।फुंके पडे बिजली ट्रांसफार्मर को न बदलने से ग्रामीणों को बिजली समस्या का सामना करना पड़ रहा है।कई बार शिकायत करने के बावजूद ट्रांसफार्मर को नहीं बदला जा रहा है।इससे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इससे खफा दर्जनों ग्रामीणों ने बिजली घर पहुंच कर हंगामा काटते हुए अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर शीघ्र ही ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग की है।बिजली विभाग के अधिकारी पर फोन न उठाने का आरोप लगाया है लापरवाही खुलकर सामने आ रही है।कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कला में तीन दिनों से बिजली ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा हुआ है।इससे भीषण गर्मी में लोगों को बिजली आपूर्ति न मिलने से रात दिन करवट लेते गुजर रहे हैं।विद्युत चलित सारे उपकरण शोपीस बने हुए हैं।बिजली न मिलने से लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है।उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली न मिलने से दिन तो जैसे तैसे इधर उधर बैठकर पेड़ की छांव में कट जाता है।लेकिन रात काटना मुश्किल हो रहा है।आपूर्ति बाधित होने के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है।लोगों ने वताया कि जब बिजली समस्या की शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन पर बताते हैं तो अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं।मंगलवार को ट्रांसफार्मर न बदले जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली घर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा।सभी ने अर्धनग्न होकर बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर शीघ्र ही ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर 6 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।प्रदर्शन करने वालों में नाहिद मिया,रियाज खां,मो.आशिख खां,वसीम, खुर्शीद,नसीम,नन्हे खां,सोहेल रजा,ऐनूल हक,शाकिर, राजा,मुन्ना,इरफान सहित कई लोग मौजूद रहे।