पूरनपुर पत्नी से विवाद के बाद युवक ने रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।परिजनों ने उसकी पत्नी और ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।घटनाक्रम को लेकर परिजनों में चीत्कार मची हुई है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कला निवासी यामीन पुत्र हनीफ टेलर था।कपड़ों की सिलाई कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था।एक सप्ताह पहले उसका किसी बात को लेकर पत्नी हुमा से विवाद हो गया था।इस पर महिला ने कोतवाली में तहरीर देते हुए पति पर गंभीर आरोप लगाए थे।इसके बाद महिला अपने मायके चली गई महिला इन दिनों वहीं रह रही है।विवाद के बाद दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास चल रहे थे।मंगलवार को वह अपनी पुत्री को देखने ससुराल गया था।आरोप है कि ससुरालियों ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट करते हुए वहां से भगा दिया।घर आने पर ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान होकर युवक ने अपने घर के कमरे में जाकर रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।कमरे से बाहर न निकलने पर परिजनों को शक हुआ।उन्होंने किसी तरह से दरवाजे को खोला तो यामीन का शव फंदे पर लटक रहा था।यह देख कर परिवार के लोगों में चीत्कार मच गई।युवक को नीचे उतारकर परिजन आनन-फानन में उसको नगर के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा गया।रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे।मामले की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एकाएक हुई घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मृतक के भाई ने ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।तहरीर पर जांच की जा रही है।जांच में मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
सवांददाता: रामगोपाल कुशवाह