जौनपुर; दोहरीकरण के बाद होगा स्टेशन का कायाकल्प- डीआरएम


शाहगंज(जौनपुर): मंडल रेल प्रबंधक एसके सपरा ने गुरुवार को जफराबाद बाराबंकी रेल खंड के दोहरीकरण कार्य का शाहगंज में निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय रेलवे-स्टेशन के कायाकल्प की बात कही।
अपने सलून से स्टेशन पहुंचे डीआरएम ने स्टेशन से सटे दादर पुल के नीचे रेल लाइन का आधे घंटे तक निरीक्षण किया। इसके बाद स्टेशन पहुंचकर सभी प्लेटफार्म की विस्तृत जानकारी ली। डीआरएम ने कहा कि दोहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद स्टेशन के कायाकल्प की योजना है। जिसकी तैयारी पूरी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म नंबर चार को पूरब दिशा से हटाकर पश्चिम दिशा की ओर किया जाएगा। पूरब दिशा में आवासीय परिसर व कार्यालय का निर्माण कराया जाएगा। स्टेशन के जर्जर हो चुके भवनों को गिराकर नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाना है। यात्री सुविधाओं पर विशेष रूप से काम होगा। उन्होंने कहा कि स्टेशन का युद्ध स्तर पर कार्य किया जाना है।
इस मौके पर एडीआरएम लालजी चौधरी, डी एस यादव, डीसीएम प्रतीक श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक वीके यादव आदि रहे।