बरेली : निवासी वार्ड संख्या 45 से भाजपा जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार कश्यप रविवार को अपने साथियों योगेंद्र, वेद प्रकाश व जितेंद्र संग ग्राम पंचायत रौंधी मिलक निवासी जफर के घर ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे थे, उसी समय मिलक निवासी हिस्ट्रीशीटर मंजूर अहमद अपने भाई मसरूर वह इमरान सहित दो तीन अज्ञात लोगों के साथ वहां आया और गाली गलौज करते हुए अवैध असलहों से फायरिंग शुरू कर दी। सुनील कश्यप ने एक कमरे में बंद होकर बमुश्किल अपनी जान बचाई।
साथ ही सुनील कश्यप ने बताया कि मंजूर अहमद पंचायत चुनाव के समय से ही उनसे रंजिश मानता है, आज जब वे रौंधी गांव निवासी जफर के यहां ईद मिलने गए तो उक्त मंजूर अहमद अपने साथियों के साथ वहां आकर बोला कि तुम्हारी गांव में घुसने की हिम्मत कैसे हुई और गाली-गलौज कर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा। इस दौरान उसने मेरे सीने पर गोली चला दी जोकि मिस होकर शरीर को छूते हुए निकल गई।
जिला पंचायत सदस्य ने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और प्रार्थी के जानमाल की रक्षा हेतु सुभाषनगर पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं सुभाष नगर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।