फर्रुखाबाद जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक में डीएम ने कहा यह जिला आप सबका है और आप सबके सहयोग से ही इसमें अमन-चैन कायम रहेगा। डीएम ने कहा कि आप सभी के सहयोग से विगत समय आयोजित त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया है। इसके लिए उन्होंने धन्यवाद व्यक्त किया और आगे भी आयोजित त्योहारों को भी शांतिपूर्ण तरीके से मनाने हेतु अपील की।
डीएम ने कहा कि कुर्बानी के पश्चात कचड़ा तथा गंदगी का सही ढंग से निस्तारण किया जाए। कुर्बानी में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। डीएम ने बेहतर साफ सफाई हेतु नगर पालिका, नगर पंचायत तथा पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया गया। कलक्टर ने आगामी त्योहारों पर जनसमान्य को बेहतर विद्युत, पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराने के निर्देश भी. दिए।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि आगामी त्योहारों पर डीजे एवं लाउडस्पीकर हाईकोर्ट की निर्देश के अनुसार निर्धारित ध्वनि पर ही बजाए जाए/ आपत्ति जनक गाने न बजाये जाएं। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, अपर उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर आदि उपस्थित रहे।