पीलीभीत: मजदूरों को देखने गए दादा-पोते की हत्या का प्रयास

पुलिस से शिकायत करने से आक्रोशित आधा दर्जन लोगों ने तमंचे के बल पर दो लोगों को पीट कर हत्या करने का प्रयास किया।झगडे में घायल दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस ने महिला सहित छह के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बलरामपुर चौकी क्षेत्र के गांव पुन्नापुर टांडा निवासी पौशाकी लाल ने वताया कि पांच जून को सुपौत्र सचिन अपने साथी धर्मेंद्र के साथ शाम को वाइक से धान की रोपाई के लिए मजदूरों को ढूढने गया था।इसी दौरान गांव के ही आधा दर्जन लोगों ने बाइक रोककर उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी।विरोध करने पर ईट पत्थर फेंकने लगे।इस पर दोनों जान बचाकर मौके से घर भाग आए।6 जून को की सुबह फिर से आरोपी लाठी डंडे व तमंचा से लैस होकर पहुंच गए।पुलिस शिकायत करने से आक्रोशित होकर तमंचे के बल पर ट्रैक्टर चला रहे पौशाकी लाल को नीचे उतार कर तमंचे की वट से जमकर पीटा।वचाने आए सचिन को पीट दिया।हत्या करने की नियत से धारदार हथियारों से दोनो पर प्रहार कर दिए।मरणअवस्था में मौके पर ही गिर गए।आरोपी तमंचा लहराते हुए जान से मारने की एलानियां धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।शुक्रवार कोतवाली पुलिस ने मनोज कुमार,सुरेंद्र पाल,छेदाराम,राम लडेते, राम दुलारे व रामकली के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा