पीलीभीत: डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी की 121वीं जयन्ती के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र पीलीभीत के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी के निर्देशानुसार आज ब्लाक ललौरीखेडा में डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ओ0के0पाण्डेय पूर्व उप निदेशक नेहरू युवा केन्द्र, आलोक सिंह प्रबन्धक, अवनीश, प्रभा मौर्य, वरिष्ठ महिला समाज सेवी, जिला युवा अधिकारी आदि द्वारा माल्यार्पण किया गया। जिला युवा अधिकारी शिवम शर्मा ने कहा कि डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मदद से 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की और साथ ही देश को सशक्त बनाने में उनका अहम योगदान रहा। मुख्य अतिथि ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक ने देश की एकता एवं अखण्डता के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया। उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत के बारे में लड़ाई लडी। उन्होंने युवाओं को एकजुट रहकर देश की एकता को बनाये रखने और राष्ट्रनिर्माण की गतिविधियों में शामिल होकर देश के विकास में अधिक से अधिक योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया।