आज दिनांक 05.07.2022 को राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, उ0प्र0 श्री असीम अरुण, मा0 विधायक पूरनपुर श्री बाबूराम पासवान व जिलाधिकारी पीलीभीत श्री पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार पी0द्वारा 01 जुलाई से 07 जुलाई तक चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत आस-पास के वातावरण को हरा-भरा एवं सौन्दर्यीकृत रखने हेतु पुलिस लाइन पीलीभीत एवं ग्राम कल्याणपुर नौगवां जनपद पीलीभीत में वृक्षारोपण किया गया। लोगों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया गया तथा उनको बताया गया कि पेड़-पौधे हमारे जीवन में अमूल्य हैं। पेड़-पौधों से ही हमारे आस-पास का वातावरण शुद्ध बना रहता है एवं हमारे जीवन के लिए सबसे ज़रूरी ऑक्सीजन भी मिलती है । पुलिस लाइन पीलीभीत में निर्मित सम्मेलन कक्ष का उद्घाटन कर मिशन शक्ति बुकलेट का विमोचन किया गया। तथा महिला पुलिस आरक्षियों को बीटबुक का वितरण कर उन्हें बीट में महिला/बालिकाओं को महिला सम्बन्धी अपराधों, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व स्वाबलंवन के प्रति जागरुक कर समाज में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी पूरनपुर वीरेन्द्र विक्रम, क्षेत्राधिकारी सदर लल्लन सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन ज्योती यादव एवं प्रतीक दहिया प्रतिसार निरीक्षक शिवेन्द्र सिंह आदि अधि0/कर्मचारी गण मौजूद रहे।