बरेली /यूपी : पेशी के बाद भूमि पर कब्जा ना मिलने से नाराज किसान ने भूख हड़ताल पर बैठने की दी चेतावनी, थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव पनवडिया में चकबंदी के बाद मिली भूमि पर कब जाना मिलने से नाराज किसान नंदकिशोर पुत्र छोटेलाल ने 6 जुलाई को भूख हड़ताल पर बैठने की दी चेतावनी, गांव पनवडिया निवासी नंदकिशोर पुत्र छोटेलाल 2 जुलाई शनिवार तहसील दिवस में भूख हड़ताल करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था की चकबंदी के बाद गाटा संख्या 141, 142, व 74 की भूमि मिली थी लेकिन चकबंदी विभाग के लोगों ने 3 सेक्टर बिना कब्जा परिवर्तन के छोड़ दिए इसीलिए इन तीन सेक्टरों के किसान पुराने खेत जोतते चले आ रहे हैं लेकिन अब उसी खेत में ग्राम पंचायत घर बन रहा है किसान नंदकिशोर उसी समय से अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है अब थक हार कर मजबूरी में 6 जुलाई से बन रहे ग्राम पंचायत घर के गेट के सामने भूख हड़ताल पर बैठूंगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।