पीलीभीत : बरखेड़ा ब्लाक के अंतर्गत मोहम्मद गंज राम्पुरा निवासी छाया देवी पत्नी राजकुमार उम्र 22 साल के अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी आशा बहू ने 102 टोल फ्री नंबर पर 102 एम्बुलेंस पर इसकी सूचना दी सीएचसी बरखेड़ा की 102 एंबुलेंस गाड़ी संख्या यूपी 32 ईजी 0806 तत्काल प्रभाव से प्रसव पीड़ा से पीड़ित के घर एंबुलेंस पहुंच गई और जल्दी से छाया देवी व आशा बहू को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा की तरफ चलने लगे रास्ते में छाया देवी को प्रसव पीड़ा बहुत अधिक बढ़ गई पायलट पवन कुमार एंबुलेंस को साइड में रोक कर ईएमटी भोजराज की सहायता से सुरक्षित प्रसव कराया छाया देवी ने एक सुंदर बच्ची को जन्म दिया अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स प्रिया की देखरेख में मां और बच्ची दोनों सुरक्षित व स्वस्थ हैं।
पायलट पवन कुमार ईएमटी भोजराज के द्वारा किए हुए इस कार्य की एंबुलेंस 102 , 108 के जिला प्रभारी PM राजेश रोशन EME विनोद कुमार स्टाफ नर्स प्रिया ने बहुत प्रशंसा की । एंबुलेंस 102,108 जिला प्रभारी जी ने बताया कि सभी जरूरतमंदों को समय से एंबुलेंस की सेवा मिलती रहे इसके लिए हम भरपूर प्रयास करते रहेंगे।