पीलीभीत पूरनपुर।दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता की दो बार ससुरालियों ने हत्या करने का प्रयास किया।किसी तरह से विवाहिता की जान बच सकी।उसके बाद माल जेबर छीन कर उसको घर से निकाल दिया।बिना दहेज के वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नगर के मोहल्ला गणेशगंज निवासी गुरमुख सिंह ने अपनी पुत्री संदीप कौर का विवाह वर्ष 2016 में पंजाब के थाना फतेहगढ़ साहिब क्षेत्र के गांव चनारथन कलां मुलेमपुर निवासी सनप्रीत सिंह के साथ किया था।विवाह के दौरान मायके पक्ष के लोगों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया।लेकिन दिए गए दहेज से दहेजलोभी संतुष्ट नहीं हुए।शादी के कुछ ही दिन बाद विवाहिता से स्कॉर्पियो की मांग शुरू कर दी।विवाहिता के इंकार करने पर उसको आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित किए जाने लगा।आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुरालियों ने एक राय होकर विवाहिता को जबरन जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या का प्रयास किया।किसी तरह से विवाहिता की जान बच सकी।इस मामले की सूचना मायके वालों की दी।इस पर ससुराल पहुंच कर काफी समझाने का प्रयास किया।लेकिन दहेज लोभी नहीं माने,फिर ससुरालियों ने विवाहिता को पानी भरे टब में डुबोकर जान से मारने का प्रयास किया।विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसका पति नशे की लत को पूरा करने के लिए उसके गहने बेचता जा रहा है।24 मई को दहेज की मांग पूरी न करने पर मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाल दिया।बिना दहेज के वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने पति सनप्रीत सिंह, भगवंत सिंह,सुखविंदर कौर,किरणदीप,कमलजीत निवासी ग्राम चनारथन कलां थाना फतेहगढ़ साहिब पंजाब के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया ससुरालियों पर केस दर्ज कर लिया गया है।विवेचना के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।