बरेली : सतत विकास एवं पर्यावरण समिति की प्रदेश प्रभारी की अनोखी पहल से महिलाओ को मिलेगा जीविका का साधन

बरेली : वैसे तो बहुत से NGO ने मिलकर सिंगल यूज पॉलीथिन को प्रतिबंधित कराने के लिए बहुत से अभियान चलाए जिसके चलते भारत सरकार ने पहली जुलाई से प्रथम प्रयोग्य पॉलीथिन को बैन कर दिया था.
सतत विकास एवं पर्यावरण समिति का बरेली मे बहुत बड़ा अभियान रहा, प्रदेश प्रभारी गीतू अरोड़ा ने कपड़े के थैली बनाकर अपनी साथियो को वितरित करने और रोजगार बनाए जाने का सुझाव दिया.उन्होंने कहा क़ि इस तरह के थैले बना कर वितरित करने और बेचने से बरेली को स्वच्छ और स्मार्ट बनाने मे महा पौर डॉ उमेश गौतम का स्मार्ट सिटी बनाने का सपना पूरा हो जाएगा

महिलाओ ने यह रोजगार अपनाया और घर बैठे रोजगार पाया है. महिलाओ को कपड़े के थेली बनाने पर आत्मनिर्भर बनने का उत्साह जगा है. Axprt टीम के टाउन प्लानर अभिषेक कुमार चौहान और अन्य साथियो ने इस जागरूकता अभियान के लिए रेनू मिश्रा, कमल गुप्ता, किरण तंवर, भावना सिंह और मनीषा पांडे साथ रहीं