आँवला – जुलाई माह के प्रथम शनिवार को आँवला के तहसील सभागार में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस आयोजित किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने भी तहसील समाधान दिवस में शिकायतों को सुना।और उन्हें निस्तारण के लिए आदेश दिए।
तहसील समाधान दिवस में कुल 126 शिकायतें दर्ज की गईं।सबसे अधिक शिकायतें राजस्व से संबंधित दर्ज की गईं।इस दौरान 81शिकायतें आईं।,पुलिस से संबंधित 15’विकास से संबंधित 14 व 16 अन्य विभागों की शिकायतें दर्ज की गईं।जिसमें से 06 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस दौरान देवसारा उर्फ संग्रामपुर के बेदराम ने तहसील समाधान दिवस में शिकायत कर बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनकी पुत्रवधू रामकली पत्नी सोमपाल का नाम चयनित हुआ था।लेकिन आवास के लिए स्वीकृति धनराशि उनके पुत्रवधू के खाते में नहीं आई।बल्कि तत्कालीन ग्राम प्रधान व तत्कालीन सचिव ने मिलीभगत कर उक्त धनराशि को किसी दूसरे अपात्र का आवास बनवा दिया है।
हरदासपुर की एक महिला ने शिकायत कर बताया है कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट की है तथा घर से निकाल दिया है।उसने शिकायत कर बताया है कि बह पहले भी शिकायत कर चुकी है।लेकिन उसके पति के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज अबैध कब्जों से संबंधित शिकायतें सर्वाधिक संख्या में आई है।टीमें गठित कर शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।अवैध कब्जा करने बालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि पुलिस से संबंधित शिकायतें मिली हैं।बिबेचना का समय से निस्तारण हो।बांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो।निरोधात्मक कार्यवाही की जाए।आदि विषयों पर निर्देश दिए गए हैं।कानून का कडाई से पालन कराया जाएगा।
तहसील समाधान दिवस के बाद डीएम,कप्तान,एसडीएम तहसीलदार ने तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया।इस दौरान रेंजर राजेश कुमार शर्मा व डिप्टी रेंजर अवनीश गंगवार आदि मौजूद रहे।
इस दौरान उपजिलाधिकारी आंवला एन राम,डीपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार,तहसीलदार आँवला रामदयाल वर्मा,पूर्ति निरीक्षक ललित श्रीवास्तव,खण्ड विकास अधिकारी रामनगर आशीष पाल,ईओ सिरौली श्याम बचन सरोज,ईओ बिशारतगंज शिवपूजन सिंह,एडीओ पंचायत रामनगर प्रमोद कुमार सक्सेना,कोतवाल आँवला राकेश कुमार सिंह,इंस्पेक्टर बिशारतगंज राजेश कुमार,थानाध्यक्ष सिरौली अश्विनी कुमार,थानाध्यक्ष अलीगंज सुरेन्द्र कुमार सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा