पीलीभीत पूरनपुर।भूमि पर कर्ज होने के बावजूद महिला से धोखाधड़ी कर जमीन की बिक्री कर दी।कई बार कहने के बावजूद भूमि को कर्ज मुक्त नहीं कराया गया।पीड़ित ने डीएम को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव बैजूनगर निवासी गोदावरी ने बताया कि गजरौला थाना क्षेत्र के गांव बुढिया ज.इटोरिया निवासी रजनीश कुमारी की बेचूनगर नगर में भूमि है।बर्ष 2017 को महिला ने भूमि क्रय की थी।भूमि की बिक्री करते समय भूमि पर कर्च चुकता करने की वात कहकर बैनामा कराया गया था।उसके बाद पत्रावली दाखिल खारिज के लिए न्यायालय तहसीलदार कलीनगर में योजित की गई।जिसमें पता चला कि बर्ष 2012 को चार लाख पचास हजार रुपये पंजाब एंड सिंध बैंक में कर्ज है।पीड़ित ने कई बार रजनीश कुमारी के पुत्रों से भूमि को कर्च मुक्त कराने के लिए कहा।लेकिन वह टालमटोल करते रहे।कई बार कहने के बावजूद ऐसा न करने पर महिला ने अपने आपको ठगा महसूस समझा। उसने आरोप लगाया कि उसके साथ धोखाधड़ी व जालसाजी कर भूमि की विक्री की गई। 17 जून को जब वह उनके पास गई तो उसके साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी।शनिवार को पीड़ित ने पूरनपुर समाधान दिवस में पहुंचकर मामले की शिकायत जिलाधिकारी से कर कर कार्रवाई की मांग की है।इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जांच कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।