फर्रुखाबाद:धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर पिता-पुत्र पर लगा मरीजों की हत्या के आरोप

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ शहर के फतेहगढ़ कस्बा में स्थित दास सर्जिकल क्लिनिक पर शहर फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्रानगंज निवासी एडवोकेट बृजेश पांडे ने आरोप लगाया की अस्पताल संचालक चिकित्सक पिता पुत्र डा० विजय मोहन दास व डा० अंकित मोहनदास आये दिन मरीजो के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है और उनकी हत्या कर रहे है। मरीजों के साथ आने वाले परिवारीजनों से तय धनराशि के अतिरिक्त धनराशि की मांग करते है परिस्थितियों बस जब पीडित मरीज के परिवारी जन अतिरिक्त धनराशि का भुगतान नहीं कर पाते है तब धरती के भगवान कहे जाने वाले यह पिता पुत्र चिकित्सक मरीज की जान से खिलवाड़ कर उसकी हत्या कर देते है। विगत माह दिनांक 17/5/2022 को मेरी पत्नी अनुराधा पाण्डेय की उपरोक्त दोनो चिकित्सक हत्या कर चुके हैं और अपनी फाइल में भर्ती की तिथि 15/4/2022 मरीज की हालत खराब 16 / 4 / 2022 मृत्यु दिनांक 17/4/2022 दिखा रहे है जबकि भर्ती की तिथि 15/5/2022 तथा मृत्यु की तिथि 17/5/2022 है पोस्ट मार्टम भी 17/5/2022 को हुआ। एडवोकेट पांडे ने आरोप लगाया की दास सर्जिकल में कर्मचारी बिना डिप्लोमा धारी है जिनसे डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन आदि करवाया जाता है एडवोकेट पांडे के अनुसार अस्पताल परिसर में ओ टी की व्यवस्था ,अग्निशमन यंत्र, कचरा फेंकने का स्थान, एवं प्रशिक्षित स्टाफ की भी जांच होनी चाहिए एडवोकेट पांडे द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सीएमओ को जांच के आदेश दिए