कासगंज:रात के अंधेरे में चल रहा था मिट्टी का खनन,एक की मौत

जनपद कासगंज में अवैध वालू एवं मिटटी का खनन लगातार पुलिस के नाक के नीचे हो रहा है आपको बताते चलें मामला पटियाली तहसील थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मिली भगत से रात के अंधेरे में कहीं बालू तो कहीं मिट्टी खनन का अवैध धन्दा खूब फलफूल रहा है इसकी पोल उस समय खुल गई जब एक युवक की ट्रॉली से दबाकर मौत हो गई
घटना क्रम के अनुसार ग्राम गंगपुर में मंगलवार की रात को लगभग एक बजे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की शह पर जैसीबी मशीन से मिट्टी का खनन हो रहा था जैसीबी मशीन मिट्टी को खोद कर टैक्टर की ट्रॉली में डाल रही थी तथा टैक्टर मिट्टी को दूसरी जगह ले जा रहे थे इसी बीच गांव निवासी 25 वर्षीय सुभाष यादव पुत्र रक्षीपाल की टैक्टर की ट्रॉली का मिट्टी ख़ाली करते समय प्रैशर ख़राब हो गया सुभाष ट्रॉली को सही करने लगा रात का अँधेरा होने की बजह से सुभाष को कुछ सही नही दिखा और अचानक ही ट्रॉली सुभाष के ऊपर गिर पड़ी जिससे वह गम्भीर रूपसे घायल हो गया परिजन आननफानन में उसको निजी चिकित्सक के पास ले गये जहाँ चिकित्सक ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया घटना की सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने शव को क़ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

मृतक का नाम सुभाष पिता रक्षपाल सिंह

रिपोर्ट – बीके यादव