पीलीभीत, पूरनपुर: दिनदहाड़े हिंदू की हुई हत्या पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया।बैंकट हॉल में एकत्र होकर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की मृत्यु दंड की सजा दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
राजस्थान के उदयपुर जिले के धान मंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले दर्जी कन्हैया लाल की जिहादियों ने दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी।उसका वीडियो बनाकर धमकी भी दी।दोवारा वीडियो बनाकर उसकी जिम्मेदारी भी ले ली। दिनदहाड़े हुई दर्जी की हत्या के विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिन्दु परिषद के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। बुधवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नगर के बैंकट हाल में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया।सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी राकेश गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।जिसमें कहा गया है कि यह घटना पहली घटना नहीं है। संपूर्ण देश के अंदर योजनाबद्ध तरीके से चल रहा है।जिसको लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने समय-समय पर लोकतांत्रिक जागृति से शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।उन्होंने सरकार से मांग की है कि विशेष समिति का गठन कर हत्यारों को उकसाने वालों का संरक्षण देने वाले लोगों का पता कर सख्त कार्यवाही करें।तबलीग जमात दारुल उलूम देवबंद के इस्लामिक संगठनों से जिनका संबंध है उनको ढूंढ कर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से संलिप्त पाए जाने वाले सभी के खिलाफ एक माह के अंदर मृत्यु दंड की सजा दिलाए जाने की मांग की है।ज्ञापन देने वालों में डा.दयाल विश्वास,अशोक राठौर,संजय मिश्रा,कुमार अभिषेक, राहुल,हर्ष प्रदान,शिवा जैसवाल,ताराचंद राठौर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।