पीलीभीत : मार्च 2022 तिमाही की समीक्षा करने हेतु जिला समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय पुनर्रीक्षा (समीक्षा) समिति की बैठकों का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गाँधी सभागार, पीलीभीत में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष में समस्त बैंकों को ऋण जमा अनुपात को भारतीय रिजर्व बैंक के मानक के अनुरूप रखने तथा वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों के सापेक्ष उपलब्धि को शत-प्रतिशत करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने समस्त बैंकर्स को निर्देशित करते हुये कहा कि सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड के अन्तर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को ऋण प्रदान किया जाये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित रोजगारपरक योजनाऐं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना,स्वतः रोजगार योजना, मत्स्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गतनए वित्तीय वर्ष के समस्त लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाये। विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत विभिन्न बैंकों को प्रेषित की गयी ऋण पत्रावलियों की गुणवत्ता को सुधारने के निर्देश दिये गए। सभी बैक अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित प्रेषित की गई पत्रावलियों का 15 दिनों के अंदर निस्तारित किया जाये।
जनपद में किसान क्रेडिट कार्ड वितरण हेतु तहसीलदारों द्वारा हिस्सा प्रमाण पत्र उपलब्ध न कराये जाने एवं स्टाम्प न लगाए जाने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने आश्वस्त किया कि इस संबंध में जिलाधिकारी एवं समस्त उपजिलाधिकारियों से वार्ता कर उचित कार्यवाही की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने समस्त बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं में गत वर्ष के लक्ष्यों को पूर्ण करनेपर सराहना की। बैठक में अग्रणी बैंक कार्यालय द्वारा तैयार की गयी वार्षिक ऋण योजना 2022-23 की पुस्तिका का विमोचन किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, अग्रणी जिला प्रबन्धक, डी0डी0एम0 नाबार्ड,जिला कृषि अधिकारी,समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष एवं समस्त बैक समन्वयक उपस्थित रहे।