पीलीभीत:गर्मी से लोग परेशान ,बिजली समस्या ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी

पीलीभीत: पूरनपुर थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव गोरा में लगा बिजली ट्रांसफार्मर रविवार से फुंका पड़ा हुआ है।इसके चलते ग्रामीणों को भीषण गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ट्रांसफार्मर के फुंक जाने से रात दिन गांव में बिजली गुल रहती है।इसके चलते ग्रामीणों में खासा रोष देखा जा रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि जहां सरकार ने 24 घंटे के अंदर बिजली ट्रांसफार्मर बदलवाने के आदेश दिए हैं।लेकिन यहां तीन दिन बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है।इसके चलते भीषण गर्मी में बच्चे बुजुर्ग परेशान नजर आ रहे हैं।वही बिजली चलित उपकरण शोपीस बने हुए हैं।बिजली से होने वाले सारे कामकाज ठप पडे हुए हैं।पूरा गांव तीन दिनो से अंधेरे में डूबा हुआ है।इससे रात अंधेरे मैं काटनी पड रही है।बिजली न मिलने से लोगों को हांथ के पंखे का साहारा लेना पड रहा है।इससे उनका काफी नुकसान हो रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि बिजली न मिलने से दिन तो जैसे तैसे कट जाता है।लेकिन रात काटना मुश्किल हो रहा है।बिजली विभाग लगातार लापरवाही कर रहा है।ग्रामीणों ने शीघ्र ही ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग की है।