अग्निपथ योजना को निरस्त करने की मांग को लेकर भाकियू नेताओं का शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने का कार्यक्रम था। इससे पहले गुरुवार शाम को ही प्रशासन ने भाकियू नेताओं के घर पर पुलिस तैनात कर उन्हें नजरबंद कर दिया। भाकियू नेताओं के घर ज्ञापन लेने के लिए अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई।
फतेहगढ़ के मोहल्ला नेकपुर चौरासी स्थित भाकियू मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा के आवास पर सुबह पदाधिकारी एकत्र हुए। इस बीच पुलिस फोर्स व पीएसी भी पहुंच गई। प्रदर्शन करने बाहर निकले तो पुलिस ने घेर लिया। भारी फोर्स देख मंडल उपाध्यक्ष भड़क गए और कहा कि प्रशासन ने किसानों को अपराधी की नजर से देखा।
आगे जाकर प्रदर्शन करने को लेकर भाकियू नेता पुलिस से भिड़ गए और धक्कामुक्की हो गई। इस बीच भीड़ व पुलिस से घिरे मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा गश खाकर गिर पड़े। इससे अफरातफरी मच गई। चेहरे पानी डालकर होश में लाया गया। उठते ही मंडल उपाध्यक्ष बोले-कौन रोक रहा है। कोशिश के बावजूद पुलिस ने उन्हें आगे जाने नहीं दिया गया। एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने मौके पर जाकर ज्ञापन लिया। इसमें अग्निपथ योजना को निरस्त करने सहित अन्य मांगें रखी गईं। मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
कस्बा के मोहम्मदाबाद रोड स्थित भाकियू (टिकैत गुुट) जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य के आवास पर सुबह कार्यकर्ता एकत्र हुए। अग्निपथ योजना के विरोध में नारेबाजी करते हुए कस्बा चौराहे पहुंचे। वहां थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने कार्यकर्ताओं को रोक लिया।