जौनपुर:
जौनपुर:। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को सिरकोनी के नेहरू नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिनसे स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के समय वार्ड ब्वाय मनोज कुमार, वार्ड आया राखी तथा ब्लाक अकाउंट मैनेजर (बैम) अनुपस्थित मिले। सीएमओ ने इनसे स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। कई शिकायतों मिलने पर बैम को चेतावनी दी। डिलीवरी रूम में अच्छी साफ-सफाई के लिए स्टाफ नर्स पर नाराजगी जताई। सीएमओ ने राष्ट्रीय कार्यक्रमों का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया।
उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं का शत-प्रतिशत भुगतान करने को कहा जिसपर सीएचसी अधीक्षक अभिषेक भरद्वाज ने बताया कि बजट आ जाने से आशा कार्यकर्ताओं का भुगतान कर दिया गया है। सीएमओ ने जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थी का भी शत-प्रतिशत भुगतान करने का निर्देश दिया।