पीलीभीत: बिजली समस्याओं को लेकर एसडीओ को सौंपा ज्ञापन


पीलीभीत पूरनपुर।प्रदेश के आवाहन पर पूरनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने बिजली समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीओ को सौंपा।जिसमें व्यापारियों को बिजली सप्लाई न होने से होने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए मांग की गई है।
बुधवार को युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष कपिल अग्रवाल के निर्देश पर नगर के उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने डिवीजन कार्यालय पर पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीओ को सौंपा।जिसमें कहा गया कि अघोषित विद्युत कटौती,शासनादेश के अनुरूप विद्युत सप्लाई न मिलने,मेंटेनेंस का कार्य रोस्टर के अनुसार,कटौती की अवधि करने,स्मार्ट मीटरों में आ रही गलत रीडिंग की समस्या की जांच करवाने,औद्योगिक इकाइयों हेतु ओटीएस स्कीम लाने,कोरैना पीड़ित व्यापारी समाज से 12 किस्तो में वसूल करने की मांग रखी गई।ज्ञापन में कहा गया है कि पड़ोसी राज्यों में विद्युत की दरों से उत्तर प्रदेश में दर अधिक होने से हो रही समस्या की ओर ध्यान देने,गलत बिजली बिल भेजने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने,विजली बिल ठीक करने की आसान तरीके और समय सीमा तय करने की मांग की है।बिजली घरों और ट्रांसफार्मर लगे इनकमिंग और आउटगोइंग मीटर की मॉनिटरिंग करने और बिजली चोरी पर अंकुश लगाए जाने की मांग की गई है।इसके अलावा बिजली बिलों में सिक्योरिटी की राशि का आकलन करने, नए औद्योगिक बिजली कनेक्शन में 7.5 प्रतिशत बिजली डियूटी पर छूट दस साल के लिए देने की घोषणा, बाण्जिय कनेक्शन से मिनिमम चार्ज और घरेलू कनेक्शन से इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी हटाने सहित अन्य कई समस्याओं के निस्तारण की मांग की है।ज्ञापन देने वालों में जगजीवन सिंह बाजवा,विवेक खंडेलवाल,रवी जयसवाल,वीरू,गोल्डी जोशी सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।