बरेली/यूपी – बर्ल्ड विजन इंडिया ने सिखाया मानवता को योगा का पाठ

बरेली – वर्ल्ड विजन इण्डिया द्वारा भूता क्षेत्र के 28 गांवों के लगभग 90 किसानों को विश्व योगा दिवस के अवसर पर तकनीकी रूप से कृषि कार्य को गुणवत्तापूर्ण लाभकारी बनाने के लिए स्वस्थ खेती स्वस्थ किसान के महत्व को ध्यान में रखते हुए किसानों को आधुनिक तरीके से खेती कर के खेत में फसल को स्वस्थ बनाने के साथ-साथ योगा के द्वारा मानवता के लिए किसानों को स्वस्थ रहने के गुण सिखाए गए वर्ल्ड विजन इण्डिया नें कृषि विज्ञान केंद्र बरेली के सहयोग से भुता क्षेत्र के 28 गांवों के 90 किसानों को वैज्ञानिक व तकनीकी ढंग से उन्नत शील कृषि को बढ़ावा देने के लिए रासायनिक खाद व कीटनाशक दवा का उपयोग न करें बल्कि जैविक खाद का उपयोग करके प्रकृति को संतुलित बनाए रखने की जानकारी दी कृषि विज्ञान केंद्र के प्रोo राकेश पांडे जी ने उपस्थित सभी किसानों को योग करना सिखाया और इंटीग्रेटेड कृषि के बारे में भी बताया। साथ ही किसान उत्पादन संस्थान के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी ।श्रीमती वाणी यादव द्वारा मृदा परीक्षण जैविक खेती, कृषि, यंत्रीकरण और उर्वरक मात्रा का प्रबंधन स्रोत स्थान रूप और समय पोषक तत्व का अनुप्रयोग और मृदा संशोधन के बारे में भी बताया इस अवसर पर डॉ प्रोफेसर वीपी सिंह ने गोबर की खाद वर्मी कंपोस्ट उपयोग करने के लिए उत्साहित किया। वर्ल्ड विजन इण्डिया के प्रबंधक श्री अश्विन मैसी ने बताया कि आज के इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आधुनिक तरीके से इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम को बढ़ावा देना है तथा स्मॉल एंड मार्जिनल फार्मर्स को पर्यावरण बचाने एवं केमिकल फ्री फसलों के उत्पादन बढ़ाने, बच्चों और लोगों को कैमिकल और जहरीले खाद्य पदार्थों से बचाना है। इस अवसर पर एल्विना, सत्या दत्ता, मुकेश, तनुज, ब्यूला, शैलेंद्र, अरुन, विनीत आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक बाबू ने किया।