गांव चांदपुर स्थित एसआर पैलेस में ग्रामीणों ने बैठक की।
ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में लोगों ने कहा कि रेलवे स्टेशन के सामने चौड़ाई 25 मीटर रखी गई। कादरीगेट पर भी यही मानक रखा गया, लेकिन पांचालघाट मार्ग की चौड़ाई 45 मीटर कर दी गई यह गलत है। इस मार्ग की चौड़ाई 25 मीटर ही रहनी चाहिए। यदि 45 मीटर चौड़ाई रखी गई तो कई लोग बेघर हो जाएंगे, रोजगार छिन जाएगा। इस कारण इसका कोई औचित्य नहीं है। बैठक में इस पर पुनर्विचार करने की मांग उठाई गई। चांदपुर के अलावा गांव अमेठी कोहना, गांव भगुआ नगला, गांव पांचालघाट सोताबहादुरपुर के लोग भी मौजूद रहे। डा.शिवरतन सिंह, नंदराम, शिवकुमार पाल आदि ने विचार व्यक्त किए।