फर्रुखाबाद: मास्टर प्लान के संशोधन की उठी मांग

शहर के प्रस्तावित मास्टर प्लान में कादरीगेट से लकूला मार्ग की चौड़ाई 30 मीटर रखी गई है। इससे लकूला रोड पर बने अधिकांश भवनों को गिराए जाने की संभावना है। हाल ही में सड़क की 15 मीटर चौड़ाई के हिसाब से अतिक्रमण हटाया भी जा चुका है। सड़क की चौड़ाई बढ़ने से घबराए लकूला रोड निवासी भाजयुमो जिला प्रवक्ता सत्यम कटियार, प्रदीप कुमार, शिवशंकर, गोपाल कृष्ण दीक्षित, दीपक, श्रीकृष्ण सहित 50 से अधिक स्थानीय लोग कलक्ट्रेट पहुंचे।

शहर के लकूला रोड निवासी लोगों ने मास्टर प्लान में संशोधन की मांग को लेकर सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन दिया। इसमें सड़क की चौड़ाई न बढ़ाकर शहर की अन्य सड़कों के बराबर रखने की मांग की।

इसमें कहा कि हाल ही में सिटी मजिस्ट्रेट ने 15 मीटर सड़क की चौड़ाई का अतिक्रमण हटवाया था। इससे उन लोगों का अतिक्रमण हट चुका है। प्रस्तावित मास्टर प्लान के हिसाब से यदि यह सड़क 30 मीटर चौड़ी की जाती है तो स्थानीय निवासी बेरोजगार व बेघर हो जाएंगे।