पीलीभीत:घटिया सामग्री से कराया जा रहा सीसी मार्ग का निर्माण

पूरनपुर।विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते घटिया क्वालिटी की सामग्री से मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है।अब तक जितना निर्माण कार्य कराया गया है। उसमे जमकर घटिया सामग्री लगाई गई।पीला ईंट के टुकड़े डाला गया है।एमबी ना होने के चलते निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।ग्रामीणों ने दोबारा मानक के अनुरूप ही निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है।
घुंघचाई चौकी क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिमराया ता.घुंघचाई के मजरा गांव फत्तेपुर में लाखों रुपए की लागत से सीसी मार्ग के निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।आरोप है कि मार्ग निर्माण में जमकर घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया लेकिन ठेकेदार की मिलीभगत के चलते मनमाने तरीके से निर्माण किया जा रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग निर्माण में पीला ईंट के अलावा घटिया क्वालिटी की बजरी और सीमेंट लगा कर लाखों रुपए का बंदरबांट किया जा रहा है।इस समय एमबी न होने के चलते काम को रोक दिया गया है।जितना भी मार्ग बनाया गया है वह घटिया क्वालिटी से बनाया जा रहा है।इसी मार्ग पर पीली ईंट व पीला रोडा कूट कर डाला गया।मानक के विपरीत कार्य न होने के चलते ग्रामीणों में खासा रोष देखा जा रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि अगर इसी तरह से निर्माण कार्य किया गया तो शीघ्र ही मार्ग फिर टूटकर गड्ढे में बदल जाएगा।ग्रामीणों ने शीघ्र ही जांच करा कर मानक के अनुरूप निर्माण कार्य कराए जाने की गुहार लगाई है।जेई सालिकराम ने बताया एमबी ना होने के चलते निर्माण कार्य रोक दिया गया है।मामले की जांच कराई जा रही है।

सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा