पीलीभीत:एसडीएम के खिलाफ लेखपाल संघ ने किया प्रदर्शन

पूरनपुर।लेखपाल संघ ने एसडीएम पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए तहसील पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर एसडीएम को पूरनपुर से हटाए जाने की मांग की है।
पूरनपुर में तैनात उप जिलाधिकारी राकेश गुप्ता पर खनन कराने के आरोप लगाए जा रहे हैं।उनके संरक्षण में पूरनपुर में चौतरफा मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है।एसडीएम की कार्य प्रणाली से लेखपाल खुश नहीं है। लेखपाल संघ ने बताया कि कजरी निरंजनपुर और सेहरामऊ में पट्टेदारों को कब्जा दिलाकर भू माफियाओं के खिलाफ एसडीएम से कार्रवाई का अनुरोध किया। लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की।लेखपाल संघ ने आरोप लगाया है कि उप जिलाधिकारी ने कानून व्यवस्था के विपरीत कार्य कर माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।इसके अलावा रम्मपुरा में लेखपाल ने चक मार्ग की नाप कर मिट्टी दिलाने के लिए प्रधान और रोजगार सेवक को बताया गया।लेकिन एसडीएम ने विकास विभाग को निर्देशित न करते हुए लेखपालों का अपमान किया।उनका कहना है कि अवैध खनन की जब लेखपाल जांच करने पहुंचते हैं तो खनन करने वाले एसडीएम से बात होने की बात कहकर धड़ल्ले से खनन करने में जुटे रहते हैं।अराजक तत्व एसडीएम कार्यालय के आसपास दिखाई देते हैं।उन्होंने एसडीएम पर राजस्व संहिता के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।लेखपालों ने एसडीएम पर पद का दुरुपयोग कर जमीनी विवाद में अपने खास किसानो को जबरन कब्जा दिलाने के लिए भी लेखपालों को विवश करते हैं।जिससे लेखपालों की जान माल का खतरा रहता है।शनिवार को लेखपाल संघ ने तहसील पहुंचकर एसडीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।उन्होंने एसडीएम को हटाए जाने के लिए जिला अधिकारी को पत्र भेजा है। प्रदर्शन करने वालों में सत्येंद्र सिंह,योगेंद्र सिंह,विकास मौर्य,नरेश चंद्र,दिनेश,जितेंद्र,सतीश चंद्र,सुनील सहित दर्जनों लेखपाल मौजूद रहे।

सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा