पूरनपुर। युवक को घर में लाने से इंकार करने पर शादी समारोह में आए महिला सहित आधा दर्जन लोगों को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया।घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
बंडा थाना क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी निवासी ताहिरा बेगम का पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्यानपुर में मायका है।कुछ दिन पहले शेरपुरकला निवासी नासिर अहमद महिला के घर एक अज्ञात युवक को लेकर पहुंचा था।इस पर महिला ने गैर युवक को घर में रखने से इंकार कर दिया।इस पर वह महिला से रंजिश मानने लगा।शुक्रवार को महिला अपने मायके में शादी समारोह में शामिल होने आई हुई थी। इसी दौरान शेरपुर कला निवासी नासिर से युवक को घर में न रखने की रंजिश मानते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी।जब महिला ने विरोध किया तो नासिर ने अपने साथी वसीम, इरशाद,करीम सहित आधा दर्जन लोगो ने एक राय होकर उसको जमीन पर गिरा कर लाठी-डंडों से जमकर पीटा।बचाने दौड़े उसकी पुत्री अफसाना,रिहाना,सवाना व उसके दामाद व एक अन्य को भी लाठी-डंडों से पीट दिया।धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर घायल कर दिया।आरोप है कि पिटाई कर घर सोने के कुंडल,चांदी की पायलें छीन ली। झगड़े को लेकर शादी समारोह में खलबली मच गई।मौके पर पहुंचे लोगों ने बमुश्किल झगड़ा शांत कराया। पुलिस में शिकायत करने पर दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी। झगड़े में घायल आधा दर्जन लोगों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले की तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है।घायलों का मेडिकल कराया गया है।आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा