बरेली/यूपी – केंद्र एवं राज्य सरकार सभी स्तरों पर समय-समय पर समाज के अनुप्रस्थ वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा करती रहती है। लेकिन जानकारी के अभाव के कारण लोग इन सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं इसलिए लोगों को इन सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था द्वारा संचालित वीडियो वैन 33 सरकारी योजनाओं के बारे में भुता ब्लॉक के चिन्हित 28 गांव में लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करेगी कि लोग इन सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें इस अवसर पर विकास भवन बरेली से जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दीनानाथ द्विवेदी जी द्वारा वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इसअवसर पर वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था के आशीष,ब्यूला,रविश और अरुण आदि उपस्थित रहे ।