शाहगंज(जौनपुर):मंगलवार को आम आदमी पार्टी के जिलाअध्यक्ष सूर्यनरायन के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर के आज़मगढ़ चौराहे से झंडा और बैनर लेकर भारत सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते करते हुए अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की।
जुलूस आज़मगढ़ चौराहे से निकलकर तहसील मुख्यालय पहुँचा।जहां पहले सरकार की बुद्धि सुद्धि के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने यज्ञ किया।उसके बाद एसडीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
वहीं दूसरी तरफ कोतवाली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सूर्यनरायन,विनोद कुमार प्रजापति,गालिब शेख,शिव जी मिश्रा, पंकज यादव,अमरनाथ यादव सहित पन्द्रह अज्ञात के खिलाफ बिना अनुमति के अग्निपथ योजना के खिलाफ जुलूस और नारेबाजी एवं धारा 144 के उलंघन के अपराध में धारा 188 के तहत केस दर्ज कर कोतवाली पुलिस आगे की विधिक कार्यवाई में जुटी है।
इस सम्बंध में आम आदमी पार्टी के नेता ग़ालिब शेख ने कहा की सरकार तानाशाही कर रही है। नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही होने दिया जाएगा।प्रशासन चाहे जितने मुकदमे लाद दे।आम आदमी पार्टी नौजवानों के हक की लड़ाई लड़ते रहेगी।