पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में 21 जून को 08 वां अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाऐं जाने की तैयारियों के सम्बन्धित समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अमृत योग सप्ताह मनाया जा रहा है, जो 20 जून तक चलेगा। इसके उपरान्त 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में मनाया जायेगा। जनपद में गांधी स्टेडियम सहित 10 प्रमुख स्थलों पर भव्य आयोजन किया जायेगा और अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि अमृत योग सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न विभागों को योग से जोड़ने का लक्ष्य प्रदान किया गया है, जिसके अन्तर्गत प्रतिदिन योगा कराते हुये आयुष कवज ऐप पर फोटो अपलोड किया जाना है, समस्त सम्बन्धित अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धित क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को योगा कराते हुये फोटो अपलोड करने के साथ साथ प्रगति रिपोर्ट प्रेषित कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत जनपद में 03 लाख लोगों को योग से जोड़ते हुये फोटो अपलोड की जानी है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी ग्रामों में प्रधानों के माध्यम से जिला पूर्ति अधिकारी कोटेदारों का सहयोग लेते हुये अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़े, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्कूली बच्चों को भी जोड़ते हुये योग करने हेतु प्रेरित करें। जिला कृषि अधिकारी किसान सहायकों के माध्यम से, जिला कार्यक्रम अधिकारी ऑगनबाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से जन जन तक इस अभियान को पहुंचाने का कार्य करें। सभी अधिकारी प्रतिदिन योग कराते हुये फोटो अवश्य अपलोड करायें। इसके लिए आज ही समस्त अधिकारी स्वयं एवं अधीनस्थ कर्मचारियों के मोबाइल में प्ले स्टोर से आयुष कवच लोड करते हुये 20 जून तक समस्त फोटो अपलोड करें। उन्होनें कहा कि समस्त सम्बन्धित विभागों को 02-02 योग प्रशिक्षक दिये गये हैं जिनके माध्यम से योग कार्यक्रम आयोजित करायें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री रामसिंह गौतम, परियोजना अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।