पीलीभीत : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक पुलिस लाइन सभागार सम्पन्न हुई। बैठक में आये विभिन्न धर्मों के धर्मगुरूओं एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों से बातचीत करते हुये सभी से प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्ति जनक पोस्ट प्राप्त होती है तो तत्काल प्रशासन अवगत करायें। उन्होंने कहा कि कानून सभी के लिए समान है और यदि कोई किसी धर्म को कोई ठेस पहुंचायेगा तो उसके विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी लोगों आपसी प्रेम भावना के साथ अपने जनपद की गंगा जमुनी तहजीव बनाये रखने में पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा कि छोटी सी गलती पूरे समाज को प्रभावित करती है सभी लोगों समाज के गणमान्य व्यक्ति हैं, सभी का दायित्व है कि अपने समाज एवं सगे सम्बन्धियों को जागरूक करें। जिससे की कोई अप्रिय घटना न घटित होने पाये। उन्होंने कहा कि आप सभी समाज के सम्भ्रान्त व्यक्ति हैं नई पीढी के युवाओं को सोशल मीडिया पर बिना किसी जानकारी के किसी विषय पर अनावश्यक टिप्पणी करने से बचाऐं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के द्वारा भी धर्मगुरूओं से आपसी सहयोग एवं सद्भावना पूर्ण रहने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर निगरानी रखें हुये है कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट पाई जाती है सम्बन्धित के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जाये।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) रामसिंह गौतम सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनपद के विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू उपस्थित रहे।