पीलीभीत मा0 राज्यमंत्री जल शक्ति उ0प्र0 शासन श्री रामकेश निषाद की अध्यक्षता में विकासखण्ड मरौरी ग्राम कल्यानपुर में उत्तर प्रदेश सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मा0 मंत्री ने ग्रामवासियों से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये, गांव में कराये जा रहे विकास के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई और उनकी समस्याओं को भी सुना गया। इस दौरान मा0 मंत्री ने सम्बोधित करते हुये कहा कि आज मा0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किसानों एवं गरीबों के लिए जन कल्याणकारी योजनाऐं संचालित कर अन्तिम पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज किसान सम्मान निधि से किसानों के खातों में धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है और गरीब जनता को निःशुल्क राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री आवास योजना एवं पेंशन सहित विभिन्न प्रकार की योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। सरकार के प्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण जनता के बीच जाकर उनकी समस्याआंे को सुना जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि आज गांव की जो समस्याऐं बताई गई हैं उनको सम्बन्धित अधिकारी प्रमुखता से निस्तारित करेगें। मा0 मंत्री जी द्वारा जनपद का सबसे बडा पंचायत भवन बनवाने के साथ साथ सार्वजनिक शौचालय का सद्उपयोग करने के दिशा निर्देश दिये गये। गांव के बीच से हाई बोल्टेज विद्युत लाइन को विस्थापित करने व गांव की पुलिया सकरी के चौडीकरण कराने सम्बन्धी दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान विधायक बरखेडा प्रवक्तानन्द ने सम्बोधित करते हुये कहा कि विधायक निधि की पहली किस्त कल्यानपुर नौगवां के विकास के लिए दी जायेगी और गांव की जो भी समस्याऐं है उनको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जायेगा। चौपाल के दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के उपरान्त मा0 मंत्री द्वारा गांव के कम्पोजिट विद्यालय में कायाकल्प के तहत कराये गये कार्यों का निरीक्षण करते हुये, सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। विद्यालय परिसर में स्थित आंगनबाडी केन्द्र में गर्भवती महिलाओं को गोद भराई कार्यक्रम के पोषण किट वितरित करते हुये बच्चों को अन्न प्रसन् कराया गया और गर्भवती महिलाओं को नियमित आयरन की गोलियां एवं चिकित्सीय परामर्श लेने की सलाह दी गई। परिसर में स्थित आयुष्मान हेल्थ सेंटर का निरीक्षण करते हुये डॉक्टर को नियमित रहने के साथ दवाईयों की उपलब्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। ग्राम वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध कराई जाये।
कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी ने मा0 मंत्री का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जो भी दिशा निर्देश प्रदान किये गये उनका पूर्णतया अनुपालन किया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, ब्लाक प्रमुख मरौरी, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।