जौनपुर:भंडारी वार्ड के कुर्चन पुर गांव में सीवर का पाइप डालने के दौरान जेसीबी की खुदाई में जगह-जगह सप्लाई का पाइप ब्रेक हो गया। जिसे बनाने के लिए ठेकेदारों ने करीब पंद्रह दिनों से सड़क के बीचों बीच गढ्ढ़ा खोदकर छोड़ दिया है। सप्लाई का पाइप कटने से ग्रामवासी इस प्रचंड गर्मी में पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं । जिस घर के पानी के कनेक्शन का पाइप खुदाई में टूट गया है ठेकेदार पाइप जोड़ने के लिए उन ग्रामीणों से सामान के पैसे की मांग कर रहे हैं । जो समान के पैसे दे रहा है उसका जोड़ दे रहे हैं, बाकी ट्यूब से बांधकर जमीन में दबा दे रहे हैं, जब ग्रामीण इसकी शिकायत कर रहें है तो वे ग्रामीणों से कहा सुनी कर लेे रहे हैं। जमीन के अंदर का पाइप जो ब्रेक है उसे जोड़ने के लिए घटिया और सस्ता क्वालिटी का पीवीसी पाइप का प्रयोग हो रहा है, जब की इसे सीमेंट के पाइप से जोड़ना चाहिए । जरूरी है की यहां जाँच हो।